खाली बर्तनों के साथ महिलाओं ने किया प्रदर्शन
चम्पावत। नगर लोहाघाट में पेयजल समस्या का समाधान न होने पर महिलाओं ने खाली बर्तनों के साथ जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जलसंस्थान जल्द समस्या का समाधान नहीं करता है तो वह कोर्ट में जनहित याचिका दर्ज करेंगे। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं और लोगों ने शनिवार को आदर्श कलौनी में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान चौथे दिन उनके घरों में केवल बीस मिनट पानी की सप्लाई दे रहा है। जिससे उनको रोजना पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। जिससे रोजाना के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाड़ों की टुट्टियों में अधिकतर लोग शहर से बाहर हैं फिर भी विलोग घर गए हैं पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अगर फिर भी विभाग रोजाना पानी देने में समर्थ नहीं है। लोगों ने कहा कि विभाग महीने में केवल 10 दिन पानी दे रहा है। ऐसे में जलमूल्य भी 10 दस दिन का होना चाहिए। लोगोंने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह जल संस्थान के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। इस मौके पर पुप्पा देवी, निर्मला पांडेय, यशोदा जोशी, भागीरथी देवी, बबीता देवी, राधा देवी, सोनी बिष्ट, पार्वती देवी, बालकिशन, जर्नादन गड़कोटी, चूड़ामनी राय, नवीन नाथ, भुवन बहादुर, राजकिशोर साह, प्रकाश जुकरिया, मित्रदेव जोशी, मनाज राय, रमेश चन्द्र, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।