वन विभाग की महिलाकर्मी को सम्मोहित कर जेवर और नकदी ठगे

Spread the love

देहरादून(। ड्यूटी जा रही वन विभाग की एक महिला कर्मचारी को तीन शातिरों ठगों ने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। पटेलनगर थाना क्षेत्र चंद्रबनी चौक के पास आरोपी दिनदहाड़े सोने के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। पीड़िता पूनम पंवार निवासी कारबारी ग्रांट अपने घर से ट्रांजिट हॉस्टल चंद्रमणी (ड्यूटी) जाने के लिए निकली थीं। जैसे ही वह चंद्रबनी चौक के पास पहुंचीं, एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बातों में उलझा लिया। इसी बीच दूसरा व्यक्ति वहां पहुंचा और उनके बारे में निजी जानकारी पूछने लगा। तभी एक तीसरा व्यक्ति वहां आया और दावा करने लगा कि वह और उसके पिता तंत्र-मंत्र के जानकार हैं। उसने अपनी बातों का यकीन दिलाने के लिए जमीन से मिट्टी और कागज उठाया। उस पर थूका और देखते ही देखते कागज में आग लग गई। इस हाथ की सफाई को महिला चमत्कार मान बैठी। परिवार पर संकट का डर दिखाया ठगों ने महिला को डराते हुए कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो उनके घर में आग लग जाएगी और जान का खतरा हो सकता है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें एक पेड़ के नीचे ले जाकर पूरी तरह सम्मोहित कर दिया। डर और सम्मोहन के असर में महिला ने अपने पर्स में रखे 1100 रुपये, कान के सोने के टॉप्स, एक जोड़ी बाली और गले की सोने की चेन उतारकर ठगों के हवाले कर दी। इसके बाद ठगों ने महिला के हाथ में एक पत्ता दिया और कहा कि इसे चौक पर फेंककर आ जाओ, तब तक हम यहीं हैं। जब महिला पत्ता फेंककर वापस लौटी, तो तीनों ठग जेवर और नकदी लेकर रफूचक्कर हो चुके थे। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का हुलिया मिल गया है। उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *