सड़क की मांग पर बेलतड़ी की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। बेलतड़ी की महिलाओं ने सड़क की मांग पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा देश में सड़कों का जाल बिछ गया है। हर गांव सड़क से जोड़ने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन आजादी के 71 साल बाद भी क्षेत्र के 10 से अधिक गांव सड़क से नहीं जुड़ सके हैंए जो सरकार की नाकामी है। कहा जल्द गांव तक सड़क नहीं पहुंची तो वे विस चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। शनिवार को बेलतड़ीए सौनगांवए भाटीगांवए धारी की महिलाओं ने सड़क निर्माण की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा 15 साल पूर्व अशोकनगर.क्वारबन सड़क को स्वीकृति मिली थी। विभाग ने कुछ किमी सड़क काटकर औपचारिकता तो निभाई। लेकिन आज तक सड़क गांवों तक नहीं पहुंची है। सड़क न होने से बीमारों व गर्भवतियों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। लेकिन उनकी परेशानी देखने वाला कोई नहीं है। कहा यहां की महिलाएं खेती कर अपना घर चलाती हैं। क्षेत्र में फल व सब्जी का उत्पादन होता है। लेकिन सड़क न होने से इन उत्पादों को बाजार पहुंचाना मुश्किल है और फलए सब्जियां खेतों में ही सड़ रहीं हैं। कहा आजादी के 71 साल बाद भी गांव तक सड़क न पहुंचना सरकार की नाकामी है। कई बार सड़क निर्माण की मांग के बाद भी लोनिविए प्रशासन व सरकार उन्हें छल रही है। इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा सड़क निर्माण न होने पर क्षेत्र की महिलाएं आगामी विस चुनाव में मतदान नहीं करेंगीं।