महिलाओं ने गीत गाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रुद्रप्रयाग : बर्सू गांव में वन पंचायत के सहयोग से बुधवार को पौधरोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के करीब 500 पौधों का रोपण किया गया। वहीं सरकार की थीम के अनुसार सभी ने एक पेड़ मां के नाम को लेकर भी पौधरोपण किया। इस मौके पर महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण को जरूरी बताते हुए सुदंर गीत भी गाया।
मुख्यालय के नजदीकी गांव बर्सू में वन पंचायत के सरपंच नरेंद्र नौटियाल के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। जिसमें वन विभाग, बर्सू पुनाड़ विकास समिति के साथ ही गांव के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को आंवला, बांस, बांज, दाडिम, तून, मेहल आदि की पौध वितरित की गई। जिसे ग्रामीणों द्वारा तून गदेरा तोक के साथ ही अनेक स्थानों पर रोपण किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमोहन सेमवाल, वन पंचायत सरपंच नरेंद्र प्रसाद नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमोहन सेमवाल, प्रवीन सेमवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा सेमवाल, राकेश नौटियाल, चक्रधर सेमवाल, शैलेंद्र गोस्वामी, अरविंद सेमवाल, सीताराम नौटियाल, सूरज नौटियाल, डिप्टी रेंजर लाल बहादुर आर्य, वन दरोगा दिग्विजय झिंक्वाण, वन आरक्षी पंकज रावत, कल्पना, सचिन, आकाश, दैनिक श्रमिक जयवीर आदि मौजूद थे। (एजेंसी)