सरकारी योजनाओं का लाभ लें महिला समूह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकिा योजना के तहत विकासखंड सभागार रिखणीखाल में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता समावेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने महिला स्वयं सहायता समूह व अन्य ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
खण्डविकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकिा योेजना के साथ अन्य विभिन्न विभागो की योजनाओ का लाभ उठाने तथा स्वरोजगार बढाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। वित्त समन्वयक धनंजय प्रसाद भटट ने समायोजन के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, फसल बीमा यंोजना, पशु बीमा योजना, अटल पेंंशन योजना, सुकन्या समृद्वि योजना, सीसीएल दस्ताबेजीकरण की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पीपीटी के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के बचत ऋण निवेश व इश्योरेंश पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी भी दी गई।