वूमेन इन लीडरशिप विषय पर फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर ने किया वेबिनायर आयोजित

Spread the love

देहरादून। फिक्की फ्लो के उत्तराखण्ड चैप्टर ने आज वीमेन इन लीडरशिपरू बिल्डिंग ए न्यू नॉर्मल ’पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जो की त्रिकोण सोसाइटी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी (डार्स) के साथ मिलकर आयोजित किया गया। नेहा जोशी, फाउण्डर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी (डार्स), को फाउण्डर आईलीड तथा भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय मीडिया की सह प्रभारी इस वेबिनार की मुख्या वक्ता रही तथा सुपर्णा रॉय उत्तराखण्ड की वरिष्ठ पत्रकार ने इस वेबिनार का संचालन किया। डॉ. नेहा शर्मा, उपाध्यक्षा फिक्की फ्लो के उत्तराखण्ड चैप्टर आज के कार्यक्रम की डेचेयर रही। आज सम्पन हुए वेबिनायर में उत्तराखंड की महिलाओं का सशक्तिकरण और उनको देश के नेतृत्व में अधिक से अधिक भागीदारी को बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा की गयी ताकि वे प्रदेश और देश के विकास के लिए बनने वाली नीतियों और कानूनों को बनाने में अपना योगदान भी कर सके। आज के दिन देश की आईटी सेक्टरों में महिलाओं का 34 प्रतिशत भागीदारी है जबकि पार्लियामेंट में केवल 14 प्रतिशत ही महिलाओं की भागीदारी है इनकी कैसे ज्यादा से ज्यादा भागेदारी पार्लियामेंट और विधानसभा में हो इन बातो पर चर्चा की गयी । उत्तराखण्ड की महिलाओं द्वारा कई बड़े आंदोलन में बराबर की भागेदारी की है चाहे वो विश्वप्रसिद्व चिपको आंदोलन हो या उत्तराखंड राज्य की मांग हो सभी जगह महिलाओं द्वारा बराबर भागीदारी की है लेकिन बहुत काम संख्या में उनकी सरकार और विधानसभा में उपस्थिति है। इस अवसर पर, उत्तराखंड चैप्टर के फिक्की फ्लो की अध्यक्ष श्रीमती किरण भट्ट टोडरिआ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज के समय को देखते हुए मुझे लगता है की जहा पूरी दुनिया में आज विपदा का समय है और किसी को कुछ भी भविष्या के बारे में पता नहीं है। ऐसे समय पर सहज नेतृत्व के गुण ही सफलता के मार्ग को प्रशस्त करता है और ये बताता है इस समय धैर्य, साहस तथा बुद्धिमता के साथ सबको आगे बढ़ाना है ताकि उनको अपने अंदर प्रेरणा और आत्मविश्वास बढ़ सके और इन्ही सब बातो पर आज हमें चर्चा की है। आगे परिचर्चा जारी रखते हुए डॉ. नेहा शर्मा, उपाध्यक्षा फिक्की फ्लो के उत्तराखण्ड चैप्टर ने बताया आज के समय में समाज विकास के लिए महिलाये पुरुषो के साथ मिलकर बराबरी का काम कर रही है। मेरा पूरा विश्वास ही की महिलाओं को राजनीती और व्यापार में नेतृत्व करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर दिए जाये। जिससे की समाज और देश का विकास तेजी से बड़े, इन्ही सभी मुद्दों पर आज हुए वेबिनार पर चर्चा की गयी। इस वेबिनार में फिक्की फ्लो के देशभर में 200 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और फिक्की फ्लो के उत्तराखण्ड चैप्टर की कोमल बत्रा, सीनियर वाईस चेयरपर्सन, गौरी सुरी, सचिव, तृप्ति बहल, संयुक्त सचिव, रूचि जैन, कोषाध्यक्ष, चारु चैहान संयुक्त कोषाध्यक्षा ने लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *