जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : युवा कल्याण विभाग थलीसैंण द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत थलीसैंण ब्लॉक के ग्राम पोखरी में आयोजित तीस दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया है। शिविर में 18 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
सोमवार को ग्राम पोखरी के पंचायत घर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पोखरी पूरण चंद्र ने 18 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के तहत महिलाओं को सिलाई परीक्षण दिया जाता है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। कहा कि महिलाएं इसे स्वरोजगार के रूप में अनाकर आत्मनिर्भर भी बन सकती हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश सिंह चौहान, बीडीओ कमल शाह, श्रीमती सीमा देवी पोखरियाल, बलबीर सिंह विद्युत विभाग, महिला मंगल दल अध्यक्ष बबीता देवी सेमवाल, रोशनी रावत खेल प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, पीआरडी प्रदीप सिंह, वीरा देवी धस्माना, दीपा देवी, वीरा देवी, रीना देवी, जमुना देवी आदि मौजूद थे।