महिलाओं ने सीखें मशरूम उत्पादन के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत नैनीडांडा ब्लॉक में रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने मशरूम उत्पादन के गुर सीखें। प्रशिक्षक ने बताया कि मशरूम उत्पादन एक सशक्त स्वरोजगार का माध्यम है। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं।
जड़ाऊंखांद में आयोजित शिविर में क्षेत्र की 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में उद्यमिता विकास के साथ ही मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे महिलाएं घर पर रहकर भी मशरूम उत्पादन को अपनी आजीविका का साधन बना सकते हैं। संस्थान के प्रतिनिधि यशवंत सिंह ने उक्त प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन खंड विकास अधिकारी प्रमोद पांडेय ने महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, समाजसेवी सत्यपाल सिंह रावत, ग्राम प्रधान संगलिया वल्ला महिपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्नी ध्यानी आदि मौजूद रहे।