महिला मंगलदल पुंडेथ रहा अव्वल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नैनीडांडा के अंतर्गत जड़ाऊखांद बाजार में आयोजित मेले में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकगीत प्रतियोगिता में महिला मंगलदल पुंडेथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पुंडेथ, संगलिया, अदालीखाल, पलासी, कोचियार व जमनधार की महिला मंगलदलों ने प्रतिभाग किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति व सभ्यता के प्रतीक है। कहा कि मेलों के आयोजनों से लोक संस्कृति का एक-दूसरे के साथ आदान-प्रदान होता है। कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने का आग्रह किया। साथ ही क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य भी गिनवाए। कहा कि उनका मकसद क्षेत्र का समग्र विकास करना है। ताकि लोगों को समस्याओं से न जूझना पड़े। सर्वप्रथम महिला मंगलदलों की लोक नृत्य व लोक गीत प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें महिला मंगलदल पुंडेथ ने प्रथम, महिला मंगलदल अदालीखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें प्राथमिक स्तर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाल व जूनियर स्तर पर राजकीय इंटर कालेज कोचियार प्रथम रहे। इस मौके पर पूर्व जेष्ठ प्रमुख सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रेखा देवी, नीरज पंत, ललित पटवाल, मुन्नी ध्यानी, कृष्ण कुमार सुंद्रियाल, महिपाल सिंह, नीलम मैंदोलिया, सतपाल रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *