च्वींचा, कांडई गांव की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण की मांग को लेकर च्वींचा, कांडई गांव की महिलाओं ने लंबित आवेदनों पर कदम नहीं उठाए जाने पर नाराजगी जताते हुए धरना देकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि पिछले लंबे समय से चिह्नीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन उनके आवेदनों पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने जल्द ही आवेदनों पर विचार करते हुए चिह्नीकरण की मांग उठाई। धरना प्रदर्शन में भगवती देवी, कुंती देवी, कमला देवी, मंजू देवी, कांती देवी, गीता देवी, पीतांबरी देवी, बीना देवी, मीना देवी आदि शामिल रहे।