हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर रोड़ी बेलवाला से हटाई गई पिंक वेंडिंग जोन की सभी लाभार्थी महिलाओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने मौके पर जाकर आश्वासन दिया कि कांवड़ मेले के बाद फेरी समिति की बैठक के निर्णय के तहत महिला पिंक वेंडिंग जोन दोबारा बनाया जाएगा। उनके आश्वासन पर महिलाओं ने धरना खत्म कर दिया।