जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से और महिला पतंजलि योग समिति के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए योग साधकों को सम्मानित किया गया। नन्हें योग साधकों ने योग क्रियाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मेयर कोटद्वार शैलेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला, समाजसेवी रेणुका गुसाईं ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए योग ही ऐसा माध्यम है, जिससे हम सब निरोग रह सकते हैं। उन्होंने योग साधकों से समाज को निरोगी रखने के लिए योग को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के तहत करीब 200 से अधिक, बच्चों से लेकर बजुर्गों ने योगाभ्यास किया। योग कक्षाओं के नन्हें मुन्हें योग साधकों ने योगाभ्यास का मनमोहक प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। इस अवसर पर आईएचएमएस के निदेशक बीएस नेगी, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सोनिया ध्यानी, आरती खंतवाल, अनीता कंडारी, वंदना थपलियाल, सुनीता बिष्ट, मधु गुसाईं, अनीता रावत, कुसुम ध्यानी, उर्मिला नैथानी, सुरजी बिष्ट, पूनम भोज, भावना नेगी, आईएचएमएस के जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल सहित कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में महिला पतंजलि के सदस्य उपस्थित रहे।