पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए हवन किया
– क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए किया विशेष हवन-पूजन
ाषिकेश। ाषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती (पूर्णानंद घाट) में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर उत्तरकाशी के बड़कोट में टनल में फंसे मजदूरों के लिए सकुशल बाहर निकलने की कामना की। इन मजदूरों को तीस घंटे से ज्यादा का समय हो गया है़ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू अपरेशन चल रहा है इसके लिए गंगा घाट पर सरकार व एसआरडीएफ के संयुक्त प्रयासों के लिए भी सरहना एवम प्रार्थना व साथ ही महिला साधकों ने हवन कर आहुतियां दी। टनल में फंसे में फंसे मजदूरों स्वस्थ रहने की कामना करते हुए श्रद्घालुओं ने महामृत्युजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप किया।
क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होगा। टीम इंडिया की जीत के लिए पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने विशेष हवन पूजन किया। ट्रस्ट अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा कि 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद भारतीय टीम के साथ है। विश्व की कोई भी ताकत भारत की जीत को नहीं रोक पाएगी।उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल में फंसे में मजदूरों के लिऐ अधिकारियों से संपर्क बना के रखा है उनके अच्टे प्रयास के लिए उनको बहुत-बहुत साधुवाद। महिला गंगा आरती में मुख्य रूप सेाषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विशाल भट्ट, ड़ ज्योति शर्मा, वंदना, रीता, प्रमिला आदि ने गंगा आरती की।