महिलाएं ई-रिक्शा किराया बढ़ोतरी का विरोध जताया
नैनीताल। नगर में ई-रिक्शा का किराया बढ़ाए जाने के खिलाफ महिला संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। अल इंडिया वूमेन कन्फ्रेंस ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मनमाना किराया बढ़ाए जाने का विरोध किया है। वहीं नगर पालिका के पास ई-रिक्शा का किराया बढ़ाने के खिलाफ आपत्तियां पहुंची हैं। हालांकि नगर पालिका ने आपत्तियों के निस्तारण का दावा किया है। नैनीताल में डेढ़ किलोमीटर की मलरोड पर प्रति सवारी 10 रुपये ई-रिक्शा का किराया लिया जाता है। नगर पालिका ई-रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी करना चाहती है। पलिका का तर्क है कि पांच साल से किराया नहीं बढ़ाया गया है। ई-रिक्शे के किराए में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को अल इंडिया वूमेन कन्फ्रेंस की महिलाओं ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि रिक्शा का किराया दस रुपये ही काफी है। क्योंकि ई-रिक्शा को काफी कम दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि अन्य इलाकों में आरटीओ ने दर इसी अनुसार तय किए हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका किराया 15 से 20 रुपये करने जा रही है। अगर ई-रिक्शा का किराया बढ़ाया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने उन्हें आश्वासन दिया कि किराया बढ़ोतरी पर सभी बिंदुओं को सोच विचार कर ही निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुन्नी तिवारी, तारा बोरा, ड़ सरस्वती खेतवाल, मीनू बुधलाकोटी, रेखा पंत, गजाला कमाल आदि मौजूद रहीं स