शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत घमंडपुर में खोले जा रही शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा। महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई। कहा कि आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को महिलाएं तहसील परिसर में पहुंची और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए घमंडपुर में खोली जा रही शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई। कहा कि घमंडपुर क्षेत्र आबादी से घिरा हुआ है। ऐसे में यहां शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। साथ ही दुकान के लिए चिन्हित स्थान के आसपास कई स्कूल भी है। कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करनी चाहिए। इस मौके पर बीना देवी, पुष्पा देवी, अर्चना देवी, मोनिका देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।