महिलाओं ने बिलकिस बानो के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई
नैनीताल। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के सदस्यों ने बिलकिस बानो के दोषियों को गिरफ्तार करने, अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। वहीं राम रहीम जैसे हत्यारे बलात्कारी को बार-बार पेरोल पर छोड़े जाने के विरोध में सुप्रीम कोर्ट को एसडीएम रामनगर के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। किस तरह गोधरा कांड ने बिलकिस बानो के परिवार के 14 सदस्यों को जान से मार दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बिलकिस की 3 साल की बेटी को भी नहीं छोड़ा ऐसे जघन्य वर्ग अपराधियों को गुजरात सरकार ने क्षमा नीति के तहत आजाद कर फूलमाला, मिठाइयों व तिलक लगाकर स्वागत किया। शीला शर्मा ने कहा राम रहीम जैसे दुष्कर्म करने वाले को बार-बार पेरोल पर छोड़ा जा रहा है। अपराधियों को इस तरह खुला छोड़ने से न्याय पर से भरोसा टूट रहा है। कहा बिलकिस बानो के अपराधियों को पुन: गिरफ्तार कर सजा पूरी करवाई जाए और अंकिता भंडारी के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। यहां शीला, तुलसी, लता, मीना, आरती, गीता और बीना, साक्षी तिवारी, रेनू लखचौरा, रवि आदि मौजूद रहे।