स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिकी मजबूत करें महिलाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल के अंतर्गत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) न्याय पंचायत मेलधार की वार्षिक आमसभा में महिलाओं की आजीविका बढ़ाने से जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान महिलाओं से स्वजरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिकी मजबूत करने की अपील की गई।
जनता इंटर कॉलेज चौखाल में अध्यक्ष रजनी रावत की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक आमसभा का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सहकारिता पौड़ी गढ़वाल नरेंद्र सिंह रावत एवं व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी, बीडीओ जयपाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आमसभा में 11 ग्राम पंचायतों के 200 समूह सदस्य शामिल रहीं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुषमा बिष्ट ने न्याय पंचायत मेलधार में गठित स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन व सीएलएफ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से अब तक दी गई धनराशि का ब्योरा रखा। एनआरएलएम के माध्यम से महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए की जा रहीं व्यावसायिक गतिविधियों में पापड़, धूपबत्ती, बुरांश का जूस, मडुवे के बिस्किट, नमकीन आदि के संबंध में तकनीकी और जरूरी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया व अपने उत्पादों का स्टॉल भी लगाए। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयपाल बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह और मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।