महिलाओं ने दिखाई हुनर की चमक

Spread the love

बागेश्वर(। जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में भारतीय रेडक्रॉस समिति बागेश्वर के सभागार में संचालित सिलाई एवं ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण के तहत तैयार किए असाइनमेंट का मूल्यांकन किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने आकर्षक परिधानों के डिजाइन तैयार किए। बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने सभी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उन्हें घर तक सीमित रहने की बजाय समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे आना होगा। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि रेडक्रॉस संस्था न केवल मानवीय सेवा में अग्रसर है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है। प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भावना जोशी ने अपने अनुभव साझा किए। द्वितीय अनीता और तृतीय स्थान शोभा देवी ने प्राप्त किया। जनशिक्षण संस्थान के निदेशक जितेंद्र तिवारी, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आलोक पांडे, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, दयाल कांडपाल, लता प्रसाद, मास्टर ट्रेनर जया भाकुनी, भुवन आर्या, पूजा,लता, प्रेमा कोरंगा, तनुजा, अनीता, सुनीता आर्य, ममता, नीलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *