महिलाएं मशरूम उत्पादन से जुड़कर आर्थिकी करें मजबूत
धु्रवपुर में मशरूम गर्ल ने मशरूम उत्पादन की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड मशरूम घरेलू उत्पादन परियाजना के अंतर्गत नगर निगम के अंतर्गत ध्रुवपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड की मशरूम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध दिव्या रावत ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन पर जानकारी दी। कहा कि मशरूम उत्पादन से महिलाएं अपने परिवार की आर्थिकी को मजबूत कर सकती हैं।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि स्वामी दर्शन भारती, स्वामी आदि योगी और पूर्व राज्य मंत्री दिलबर सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर दिव्या रावत ने कहा कि मशरूम उत्पादन से हम अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से भी योजनाएं चलाई जा रही है। इसलिए सभी महिला समूहों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में तकनीकी और विपणन की जानकारी भी दी। कार्यक्रम संयोजक रीमा चौहान ने दिव्या रावत का आभार व्यक्त करते हुए एक मशरूम प्रसंस्करण यूनिट कोटद्वार में लगाने की बात कही। इस दौरान राकेश मोहन ध्यानी, नितिन चौहान, नरेंद्र चौहान, प्रमोद रावत, प्रदीप बलूनी और गजेंद्र चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।