गोपेश्वर में सरकार पर गरजीं महिलाएं

Spread the love

– सरकार पर लगाया महिला विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप
चमोली(। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला सम्मेलन में महिलाओं ने सरकार पर महिला विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। सम्मेलन में 19 सदस्यीय नई कमेटी गठित की गई, जिसमें गीता बिष्ट को अध्यक्ष, सीमा असवाल को सचिव, तथा ममता गौड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया। रविवार को गौरा देवी नगर स्थित नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री दमयंती नेगी ने किया। सम्मेलन की शुरुआत दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल पुष्पा किमोठी और मीणा बिष्ट के मंचासीन होने के साथ हुई। इस दौरान पुष्पा किमोठी ने संगठन का झंडा रोहण किया। उद्घाटन भाषण में नेगी ने सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की और महिलाओं को संगठित होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। जिला मंत्री गीता बिष्ट ने तीन वर्षों की सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर 20 प्रतिनिधियों ने सुझाव और बहस में हिस्सा लिया। सम्मेलन में जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा, नशाखोरी, बेरोजगारी, भूमिहीनों को पट्टा आवंटन और बेदखली पर रोक जैसे प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन को सीटू अध्यक्ष मदन मिश्रा, जनवादी नौजवान सभा अध्यक्ष कमलेश गौड़ और किसान सभा उपाध्यक्ष भूपाल सिंह रावत ने सफल आयोजन बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *