महिलाओं ने डीएम को बताई समस्या, जांच के आदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी गांव के मकानों में गंदा पानी घुसने से परेशान महिलाओं ने डीएम से मुलाकात कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। डीएम ने मामले की नगर पालिका के ईओ, एसडीएम पौड़ी व जल संस्थान से जांच करते हुए एक हफ्ते के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को पौड़ी गांव की महिलाओं ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने डीएम डा. आशीष चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पौड़ी गांव में पुलिस लाइन, विकास मार्ग व बस अड्डे का गंदा पानी आ रहा है और गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है। जिस वजह लोगों का जीना मुहाल हो गया। गंदे पानी के जमा होने से संक्रामक बीमारी का भी खतरा बना हुआ। कहा कि इस समस्या को लेकर नगर पालिका को भी अवगत कराया चुका है लेकिन नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने डीएम से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान महिलाओं ने डीएम से गांधी मैदान में अनाधिकृत वाहनों के खड़े होने का मामला भी उठाया। कहा कि यह मैदान बच्चों के खेलकूद के लिए था लेकिन यहां पर वाहन खड़े होने से वे खेलने से वंचित हो रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में कमला नेगी, देवेश्वरी, बसंती, कांती, मंजू, अनिता, सुलोचना, दीपा, कुंती देवी आदि शामिल थे।