वैक्सीन केंद्र में शौचालय न होने से महिलाएं परेशान
नैनीताल। आपुण बाजार खैरना स्थित वैक्सीन केन्द्र में शौचालय की गंदगी के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल टीकाकरण के लिए एक साथ दस लोगों की उपस्थिति होने के बाद ही वैक्सीन की वाइल खोली जा रही है। इसमें काफी समय लग रहा है। ऐसे में यदि शौचालय जाने की नौबत आए तो महिलाओं को नदी किनारे शौच को जाना पड़ रहा है। टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी शौच के लिए सीएचसी गरमपानी आना पड़ता है। ग्राम प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष कन्नू गोस्वामी ने बताया कि हैरानी की बात है कि स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद खैरना स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय की सफाई के लिए किसी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है। वैक्सीन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक सती ने बताया कि सफाई ठीक न होने से यहां काफी दिक्कत आ रही है। मांग की गई थी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस दौरान व्यपार मण्डल अध्यक्ष भरत नैनवाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जलाल, दिनेश बिष्ट, गौरी शंकर, महिपाल, मनोज कुमार, मीनू, आरिफ, मोहित सिंह, रोहित सिंह आदि ने भी रोष जताया।