जल्द डाक्टरों की तैनाती न होने पर महिलाएं करेंगी भूख हड़ताल

Spread the love

टिहरी : बालगंगा घाटी के सबसे बड़े अस्पताल सीएचसी बेलेश्वर में डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति की मांग को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने चमियाला बाजार से अस्पताल तक रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर शीघ्र डॉक्टरों की तैनाती न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को स्वास्थ्य समन्वय समिति की अध्यक्ष ममता पंवार एवं महिला नेत्री मुन्नी बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओ ने बैनर के साथ चमियाला बाजार से अस्पताल तक जुलूस निकालकर सरकार को व्यापक आंदोलन के लिए चेताया। अस्पताल में डाक्टरों व तकनीकी स्टाफ की मांग को लेकर 1 मार्च से क्रमिक अनशन पर बैठे वरिष्ठ नागरिक समिति को अपना समर्थन देते हुए समन्वय समिति की अध्यक्ष ममता पंवार ने कहा कि यहां स्वास्थ्य सुविधाएं न होने का सबसे अधिक खामियाजा महिलाओं को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने अपनी 30 नाली कृषि भूमि अस्पताल के लिए दान दी। ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, लेकिन अस्पताल की दुर्दशा के चलते मात्र रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। उन्होंने 11 मार्च तक डॉक्टरों की नियुक्ति न होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। आंदोलन को सभी संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है है। टिहरी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा रावत, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, ममता उनियाल, मीना शाह, गीता सजवाण,अनिता शर्मा ने भी धरना स्थल पर जाकर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति के चंदन सिंह पोखरियाल, उम्मेद सिंह चौहान, रोशन लाल जोशी, विजयराम जोशी, वीरेंद्रदत्त सेमवाल, कुंवर सिंह रावत, भरत सिंह नेगी, सुंदर सिंह कठैत, धनवीर बिष्ट, केदार सिंह रौतेला, विनोदलाल शाह, दिनेश गैरोला, आनंद व्यास, गोविंद बडोनी, सब्बल सिंह बिष्ट, जसवीर नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *