जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। इस दौरान माताओं को महालक्ष्मी किट भी दी गई। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।
सोमवार को नजीबाबाद रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया। उन्होंने पांच नवजात शिशुओं एवं धात्री माताओं को महालक्ष्मी किट, एक किशोरी बालिका को किशोरी किट, तीन अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली प्रदान की। साथ ही सात गर्भवती महिलाओं की गोदभराई संस्कार और चार बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। विस अध्याक्ष ने कहा कि “वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य की दिशा में राष्ट्रीय पोषण अभियान जैसी महत्वपूर्ण पहल की थी। यह अभियान न केवल पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाकर परिवार और समाज दोनों को सशक्त करता है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवाली, सुपरवाइजर संतोषी गुसाईं, वसुंधरा रावत आदि मौजूद रहे।