जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सरस्वती शिशु मंदिर घंडियाल में पहली बार एक दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। क्षेत्र में पहली बार महिलाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से महिलाओं में उत्साह बना हुआ है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत ने अपने पिताजी स्वर्गीय डीपीएस रावत की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रमुख बीना राणा के प्रतिनिधि कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष घण्डियाल गायत्री देवी पटवाल, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर घंडियाल संदीप रावत, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, अशोक रावत, प्रधान डांगी भगवान सिंह, दिवाकर नैथानी, विकास कुमार, सुरजीत पंवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संचालन संजय रावत ने किया।