श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत रानीहाट में 11 फरवरी को महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। रानीहाट जगत विहार खेल मैदान में होने वाली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 टीमें प्रतिभाग कर रही है। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक एवं बालिका क्रिकेट के संस्थापक देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में पैंथर लक्ष्मोली, हाक्स उफल्डा, लॉयन राणीहाट एवं टाइगर श्रीनगर व लैपल्ड श्रीनगर व जगवार हैडिल कालोनी श्रीनगर के बीच मैच खेले जायेगा। कहा कि बालिकाओं को खेल में रुची लाने के लिए विगत वर्षों पहले क्रिकेट के मैदान मे उतारा गया था, जो काफी हद तक सफल रहा है। (एजेंसी)