महिला वनडे विश्व कप: इन कप्तानों के नेतृत्व में टीम ने खेले 2 या अधिक फाइनल

Spread the love

नईदिल्ली, हाल ही में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीतने में सफलता हासिल की। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल में मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को हराते हुए इतिहास रचा। विश्व कप इतिहास में कुछ ऐसे कप्तान भी हुए हैं, जिनके नेतृत्व में उनकी टीम ने 2 या अधिक फाइनल खेले हैं। आइए इस विशेष सूची के बारे में जानते हैं।
बेलिंडा क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 1997, 2000, और 2005 के विश्व कप संस्करणों के फाइनल में पहुंचाया था। इनमें से 1997 और 2005 में कंगारू टीम विजेता बनी थी। इसके अलावा विश्व कप 2000 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 रन से करीबी हार मिली थी। पूर्व दिग्गज क्लार्क ने विश्व कप में कुल 29 मैच खेले थे, जिसमें 60.57 की औसत के साथ 1,151 रन बनाए थे।
हरमनप्रीत से पहले मिताली राज की कप्तानी में 2005 और 2017 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। 2005 के खिताबी मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 98 रन से हार मिली थी। वहीं, 2017 में भारत को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 रन से शिकस्त मिली थी। मिताली ने विश्व कप में कुल 38 मैच खेले थे, जिसकी 36 पारियों में 47.17 की उम्दा औसत और 67.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,321 रन बनाए थे।
शेरोन ट्रेड्रिया की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1982 के फाइनल में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था। इसके बाद 1988 के अगले संस्करण में भी ट्रेड्रिया के ही नेतृत्व में कंगारू टीम विजेता बनी थी। उस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। ट्रेड्रिया ने विश्व कप में 19 पारियों में 27.05 की औसत के साथ 460 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे।
महिलाओं के विश्व कप का पहला संस्करण 1973 में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने राचेल फ्लिंट की कप्तानी में जीता था। राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले गए उस संस्करण में मार्गरेट जेनिंग्स की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रही थी। इसके बाद 1978 का खिताब जेनिंग्स के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था। बता दें कि 1978 के संस्करण में फ्लिंट के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम दूसरे स्थान पर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *