महिला आरक्षण विधेयक केंद्र का क्रांतिकारी कदम – ऋतु खंडूड़ी
देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश किया जाना केंद्र सरकार का क्रांतिकारी कदम है और इससे महिला सशक्तीकरण को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण से समाज में न केवल उनकी भूमिका बढ़ेगी बल्कि इससे उनका सशक्तीकरण भी होगा। उन्होंने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि एक महिला होने के नाते मैं देख रही हूं कि प्रधानमंत्री ने एक क्रांतिकारी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा से हमारी आवाज सुनी है और हमारी चिंता की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं के विकास व उन्हें नेतृत्व देने की बात करते हैं। महिलाओं के विकास के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री का जताया आभार: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने भी लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह आधी आबादी के पक्ष में बहुत महत्वपूर्ण फैसला है। इससे नारी शक्ति को सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इससे पहले उज्ज्वला योजना, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम दो सौ रुपए तक कम करने जैसे कई कदम उठाए हैं जिससे महिलाओं को बड़ा लाभ मिला है।