जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत दुधारखाल क्षेत्र में शराब की दुकान के विरोध में चल रहा महिलाओं का आंदोलन रंग लाया है। आबकारी विभाग ने बाजार में संचालित शराब की दुकान में ताला लगा दिया है। वहीं, महिलाओं ने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ अपना मोर्चा जारी रखा है। कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह का शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मालूम हो कि आबकारी विभाग की ओर से दुधारखाल में शराब की दुकान खोली गई थी। जिसकों लेकर क्षेत्र की महिलाएं पिछले कई दिनों से आंदोलन पर डटी हुई थी। महिलाओं का कहना था कि दुधारखाल बाजार के निकट इंटर कालेज, बैंक, पोस्ट आफिस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई प्रतिष्ठान है, जहां पर रोजाना महिलाओं का आना जाना लगा रहता है। दुधारखाल बाजार के निकट ही इंटर कालेज भी जहां रोजाना स्कूली बच्चे पढ़ने के लिए आते है। बीच बाजार में शराब का ठेका खुलने से ठेके के बाहर शराबियों का जमवाड़ा लगा रहता है, आए दिन शराबी शराब पीकर सड़क पर लड़खड़ाते हुए भी आसानी से देखे जा सकते हैं। महिलाओं के विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने रविवार देर रात को शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया है। वहीं, सोमवार से महिलाओं ने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। इस मौके पर मुन्नी देवी, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।