लकड़ी व्यापारियों ने रखी जीएसटी से जुड़ी समस्याएं
काशीपुर। मिलन बैंकट हल में सेल्स टैक्स अधिकारियों और लकड़ी व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने जीएसटी से जुड़ी समस्याएं रखीं। एडिशनल कमिश्नर बीएस नबियाल और असिस्टेंट कमिश्नर पूजा पांडे ने जसपुर में फर्जी रूप से जीएसटी बिल काट रही 60 फर्मों के कार्यों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा इन फर्मों ने जीएसटी में पंजीकरण तो करा लिया, लेकिन यह धरातल पर लकड़ी का काम न कर बिल भेज रहे हैं। छानबीन करने पर यह फर्म नहीं मिल पाई हैं। इस दौरान उन्होंने लकड़ी व्यापरियों से इन फर्मों को तलाश करवाने में सहयोग मांगा है। व्यापारियों ने अफसरों से पंजीकरण करने से पहले फर्मों का सर्वे कराने की मांग की। एडिशनल कमिश्नर नबियाल ने दो टीमें जांच के लिए गठित करने के निर्देश दिए। यहां लकड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहनवाज आलम, हाजी जफर, हाजी शमशाद, शाहिद हुसैन, विक्की, शराफत एडवोकेट, याकूब, सलीम अहमद, रईस अहमद, नसीम मेंबर, इरशाद, तसकीन, अनवर, हाजी नौशाद, शमशाद हुसैन, इकबाल हुसैन रहे।