जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए वह गंभीरता से कार्य कर रही हैं। कहा कि हर वार्ड में बेहतर सुविधाओं के लिए योजनाएं तैयारी की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 29 घमंडपुर में यात्री शेड बनवाने का आश्वासन दिया।
घमंडपुर वार्ड नंबर 29 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए अपना योगदान देना चाहिए। वर्तमान में कोटद्वार के हर वार्ड को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत घमंडपुर में यात्री शेड का निर्माण करवाया जाएगा। भूमि चयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। बालिका इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजित हेतु एक बड़े हाल का निर्माण करवाया जाएगा। गुरु झड़ा मंदिर के सौदर्यीकरण और टीन शेड निर्माण का कार्य भी जल्द प्रारंभ करवाया जाएगा। उन्होंने बदहाल सड़कों की मरम्मत व प्राथमिक विद्यालय घमंडपुर में चारदीवारी और शौचालय का निर्माण करवाने की भी बात कही। इस मौके पर पार्षद अमित नेगी, आशीष रावत, संजीव चंद्र आदि मौजूद रहे।