एनएचएम कार्मिकों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन जारी
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी (एनएचएम) कार्मिकों का दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले कार्मिकों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जिले में एनएचएम के तहत कार्यरत तीन सौ से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इनमें डक्टर भी शामिल हैं।
इस मौके पर गांधी पार्क में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह लंबित मांगों को लेकर आंदोलित हैं, लेकिन सरकार ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। लगातार मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है। इस दौरान कार्मिक एनएचएम हरियाणा की तर्ज पर कर्मियों को ग्रेड वेतनमान का लाभ देने, पर्वतीय राज्य आसाम की तरह सेवा का लाभ देने की मांग की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।