जारी रहा कार्य बहिष्कार, देहरादून कूच की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ वन विभाग का कार्य बहिष्कार 29वें दिन भी जारी रहा। समस्या का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने देहरादून वन विभाग कार्यालय कूच की चेतावनी दी है।
वन विभाग कार्यालय में आयोजित धरने में प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने कहा कि वह पिछले 29 दिनों से अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रहे है। लेकिन, अब तक उनकी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई है। हालत यह है कि पिछले पांच माह से कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिला है। ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों ने चार अक्टूबर को देहरादून में आंदोलन करने की भी चेतावन दी है। इस मौके पर प्रदेश संरक्षक देवेंद्र सिंह, राम सिंह खाती, रविंद्र, प्रदीप भदूला, जीत सिंह, बृजमोहन, नरेश जुयाल, विकास नेगी आदि मौजूद रहे।