कण्वाश्रम के विकास के लिए करें काम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशामुक्ति एवं किडनी लीवर बचाओ जनजागरण ने कण्वाश्रम में इंटरनेशनल मंत्रणा सम्मेलन करवाने की मांग की है। कहा कि इससे कण्वाश्रम को विश्व पटल पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस संबंध में समिति के राष्ट्रीय संयोजक नंद लाल धनगर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि कण्वाश्रम राजा भरत की जन्म स्थली है। ऐसे में पर्यटन के क्षेत्र में कण्वाश्रम को बढ़ावा मिले, इसके लिए सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। कहा कि कण्वाश्रम में किडनी सुरक्षा के लिए इंटरनेशनल मंत्रणा सम्मेलन किया जाना चाहिए।