डी एफ ओ के आदेश के बाद भी काम चालू है
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कुम्भीचौड़ ग्रास्टनगंज रामपुर क्षेत्र में बन रही हाथी सुरक्षा दीवार के कार्य को मानकों के अनुरूप न होने पर डी एफ ओ तत्काल काम बन्द करवाने के आदेश के वाबजूद आज बुधवार को ठेकेदारों द्वारा जबरन काम शुरू कर दिया गया। यह आरोप लगाते हुए पार्षद हरीश नेगी ने कहा कि विगत दिवस डीएफओ द्वारा मौके पर आकर घटिया निर्माण को लेकर दीवार का काम रोकने के आदेश दिये थे। इस दौरान सुल्तान सिंह, रतन सिंह नेगी, महेन्द्र पाल सिंह संजय तिवारी, मोहन सिंह, दिवान सिंह, पार्षद अनिल रावत भी मौजूद थे।