एनएचएम कर्मियों का कार्य बहिष्कार का कार्य जारी
रुद्रप्रयाग। हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान सहित दो सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन का कार्य बहिष्कार जारी है। इस दौरान कर्मियों ने शासन व विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर सीएमओ कार्यालय से विकास भवन तक जुलसू-प्रदर्शन भी किया। संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन सेमवाल के नेतृत्व में हड़ताली कर्मियों का कहना था कि कोरोनाकाल में उनके द्वारा हर स्तर पर आगे रहते हुए शासन, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सहयोग किया जा रहा है। लेकिन उनकी मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। पूर्व में भी आंदोलन किया गया था, तब सरकार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिस कारण वे क्षुब्ध हैं। इस दौरान कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय से विकास भवन तक जुलूस-प्रदर्शन भी किया। उन्होंने हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ देने, पर्वतीय राज्य असम की भांति 60 वर्ष तक सेवा का लाभ देने, आउटसोर्स से की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया को खत्म करने और वर्तमान में आउटसोर्स से तैनात कर्मियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से समायोजित करने की मांग की गई। इस मौके पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ ही उक्रांद ने भी एनएचएम कर्मियों की मांगों का समर्थन किया। जुलूस-प्रदर्शन व धरना में विपिन खन्ना, कलम सिंह, अनुपम रावत, डा़ साकिब हुसैन, डा़ मनवर रावत, दीपक नौटियाल, विजय कुमार, नागेश्वर प्रसाद, मुकेश बगवाड़ी, सुमन जुगराण, रेखा जोशी, योगेश बत्र्वाल, मनोज पुरोहित मौजूद थे।