उत्तराखंड

पीएम ग्रामीण आवास योजना के 3230 भवनों का काम पूरा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल में पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत अब तक कुल 3230 भवन बनाकर पूर्ण कर लिए गए हैं। जबकि पांच आवासों का निर्माण कार्य गतिमान है। ग्रामीण आवास योजना को लेकन मनाए गए ग्रामीण सप्ताह में पीएम ग्रामीण आवाज योजना को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया गया है। परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएस चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक जनपद को प्राप्त लक्ष्य 3 हजार 235 के सापेक्ष सभी लाभार्थियों के आवास स्वीकृत करते हुए अब तक 3 हजार 230 आवास पूर्ण करा दिए गए हैं। शेष 5 आवासों का कार्य प्रगति पर है। बताया कि जो परिवार आवास से छूट गए हैं। उनका सर्वे किया जा रहा है। सभी 1034 ग्राम पंचायतों में सर्वेकर्ता नियुक्त कर दिए गए हैं। जल्द ही भारत सरकार से जीओ टैग खुलने के बाद आवास स्वीकृति की कार्यवाही तेज की जाएगी। बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से आवास निर्माण के लिए अनुदान की धनराशि 1.30 लाख प्राविधानित है। इसके साथ ही शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार एसबीएम (स्वच्छ भारत मिशन) से तथा 95 दिनों के मजदूरी अंश का भुगतान मनरेगा से किए जाने का प्रावधान है। आवास स्वीकृत करने से पूर्व लाभार्थी के वर्तमान निवास स्थान तथा आवास निर्माण स्थल की जियो टैगिंग आवास ऐप के माध्यम से की जानी अनिवार्य है। आवास चयन एवं पंजीकरण के बाद धनराशि एफटीओ के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में आधार बेस सिस्टम के माध्यम से धनराशि हस्तानान्तरित करती है। जिसमें अनुदान की प्रथम किस्त रुपये 60 हजार (आवास स्वीकृति पर), द्वितीय किस्त में रुपये 40 हजार (आवास लिंटर लेवल पर) तथा तृतीय किस्त आवास पूर्ण होने के पश्चात 30 हजार के रूप में दिए जाने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्धारित मानक के अनुरूप एक या दो कमरे वाले कच्चे आवास वाला परिवार जिसे पूर्व में आवासीय योजना का लाभ न मिला हो। इस योजना का लाभ ले सकता है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!