हरिद्वार। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य फिर से शुरू हो गया है। छह दिन बाद आयुष्मान कार्ड की साइट चलने के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली है। पिछले कई दिनों से आयुष्मान कार्ड के लिए मरीजों और तीमारदारों को चक्कर काटने पड़ रहे थे। सीएमओ ड़मनीष दत्त ने बताया कि साइट को अपडेट करने का कार्य पूरा होने के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है। इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है। लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ से कई पात्र पिछले छह दिन से महरूम थे। इसका कारण केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड न बनना था। आयुष्मान कार्ड न बनने के कारण रोजाना ही काफी संख्या में मरीज एवं उनके तीमारदार आयुष्मान कार्ड के केंद्रों से निराश होकर वापस लौट रहे थे। लेकिन साइट के अपडेट होने का कार्य पूरा होने के बाद आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। सीएमओ ड़ मनीष दत्त ने बताया कि सभी केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर दी गयी है।