आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कारी जारी
चम्पावत। चम्पावत में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कारी जारी है। मंगलवार को कार्यकत्रियों ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी कार्यकत्रियों का मानदेय 18 हजार रुपये मासिक करने का शासनदेश जारी करने की मांग की। कहा कि ऐसा नहीं किए जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष विमला पनेरू, तुलसी सेठी, शशिप्रभा, गीता, भुवनेश्वरी बिष्ट, रीता तड़ागी, प्रेमलता बोहरा, ममता बोहरा, हेमा भट्ट, दीपा ज्योति, हेमा जोशी, सोनम बोहरा, रेखा देउपा, जमुना देवी, लक्ष्मी देवी, रजुला देवी, राधा देवी, पुष्पा देवी शामिल रहीं।