महिलाओं के उत्थान के लिए जिम्मेदारी से काम करेंरू डीएम
चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने महिलाओं के उत्थान के लिए जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए। जिला टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर जोर दिया। कलक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने जिले में महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सभी ने जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अलग-अलग माध्यमों से जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस क्षेत्र में कार्य कर रहे विभाग, संगठन और संस्थाओं को दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने को कहा। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को एनजीओ के साथ मिल कर महिलाओं व बालिकाओं के स्किल डेवलपमेंट, इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। बाल विवाह रोकने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मदद लेने को कहा। बैठक में जिला विधिक प्राधिकरण सचिव हेमंत राणा, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एपीडीवी विम्मी जोशी, डीपीओ राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।