कोटद्वार के विकास को गंभीरता से करें कार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास समिति ने मेडिकल कॉलेज सहित कोटद्वार विधानसभा के लिए स्वीकृत विकास कार्यों को पूरा कराने की मांग की है। कहा कि कोटद्वार के बेहतर विकास के लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
इस संबध में समिति अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला और सचिव विपुल उनियाल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में भाबर में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की गई थी। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरा होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कहा कि पूर्व सरकार और विधायक की कमजोर पैरवी के कारण कोर्ट ने जहां गढ़वाल और कुमाऊं की लाइफ लाइन रामनगर-कोटद्वार कंडी मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी वहीं चिलरखाल-लालढांग मार्ग के निर्माण पर भी रोक लगा दी। मोटर नगर में प्रस्तावित बस अड्डे का निर्माण कार्य लंबे समय से अधर में ही लटका हुआ है। ज्ञापन में प्रस्तावित मेडिकल कालेज का निर्माण कराने, चिलरखाल-लालढांग मार्ग निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर सशक्त पैरवी करने, मोटर नगर बस अड्डे का निर्माण कराने, भाबर और सनेह क्षेत्र में सिटी बस संचालित करने, केंद्रीय विद्यालय खोलने, गृह कर निर्धारण पूर्व की भांति करने की मांग भी की गई है।