नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए धरातल पर हो काम
चमोली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सोमवार को दीवानी न्यायालय कर्णप्रयाग में विशेष ड्रग इकाई की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान में नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उपायों पर चर्चा हुई। बैठक में अधिकारियों को स्कूलध्कलेज व अन्य स्थानों पर जाकर युवाओं और आम लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताकर जनजागरूकता लाने के निर्देश दिए गए। न्यायालय परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिनियर सिविल जज छवि बंसल ने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस अघ्धिकारियों और विशेष ड्रग इकाई के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे धरातल पर जाकर युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दें। साथ ही स्कूल व कलेजों में जाकर जनजागरूकता गोष्ठी के माध्यम से युवाओं को जागरूक करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिमाह सात तारीख तक जनजागरूकता के तहत किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। कहा कि खांसी या अन्य दवाएं जिनमें नशे की मात्रा पाई जाती हैं उन्हें बेचेने से पहले मेडिकल स्टोर संचालक उन दवाओं का ब्योरा अपने रजिस्टर में दर्ज करें। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्तिकेय जोशी, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, ड़ मनोज मिश्रा, थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा, अधिवक्ता सतीश गैरोला आदि थे।