जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर पालिका पौड़ी ने गांधी पार्क को संवारने का काम शुरू कर दिया। जल्द ही पार्क बनकर तैयार हो जायेगा। शहर के बीचों-बीच स्थित यह पार्क बच्चों के खेलने के लिए भी कई मायनों में उपयुक्त है।
हालांकि पालिका ने इससे पहले पुराने कलक्ट्रेट भवन को भी पालिका को देने के लिए कोशिश की थी, लेकिन पालिका को यह नहीं मिल पाया। कलक्ट्रेट भवन अब सीएम घोषणा के तहत हैरिटेज बिल्डिंग के तौर पर बनाया जा रहा है। अब पालिका ने पुराने कलक्ट्रेट से सटे इस पार्क को संवारने की दिशा में काम शुरू किया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने बताया कि पार्क को नया लुक दिए जाने के संबंध में डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने दिशा-निर्देश दिए है। पार्क में झूले से लेकर छतरी, वॉक वे आदि जैसे काम किए जा रहे हैं। पालिका के पास इसके लिए पर्याप्त बजट है। जल्द ही पार्क बनकर तैयार हो जाएगा।