संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें

Spread the love

नई टिहरी : पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि जाखणीधार के लामरीधार में निर्माणाधीन आयुष अस्पताल पर दो करोड़ खर्च होने के बाद भी अब इसी अस्पताल के लिए दूसरी जगह भूमि की तलाश की जानी गंभीर चिंता का विषय है। कहा कि अस्पताल को इसी स्थान पर निर्मित होना चाहिए। साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए भी जल्द भूमि की तलाश पूरी की जानी चाहिए। कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। भाजपा में घर वापसी करने के बाद मंगलवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे पूर्व विधायक धन सिंह नेगी का जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष नौटियाल ने कहा कि धन सिंह नेगी ने पार्टी के विभिन्न पदों पर वर्षों से काम किया है। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के कारण कांग्रेस से चुनाव लड़े। लेकिन उनकी मूल भावना भाजपा परिवार ही रहा है। पूर्व विधायक नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि पूर्व में जो भी चीजे रही हैं, उन्हें पीछे छोड़कर संगठन के लिए काम करना है। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल, उदय रावत, परमवीर पंवार, मस्ता सिंह नेगी, बेबी असवाल, गोपीराम चमोली, जयेंद्र सेमवाल, नरेश नेगी, सत्येंद्र धनोला, जयेंद्र पंवार, सीपीएस परमार, राकेश लवली, असगर अली आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *