महाजनसंपर्क अभियान में पूरा सहयोग करें कार्यकर्ता : भट्ट

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, महाजनसंपर्क अभियान में पूरा सहयोग करने, बूथ स्तर पर हार के कारणों को समझते हुए उन्हें दूर करने पर जोर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि सरकार की जनहित योजनाओं के चलते हर व्यक्ति आज भाजपा से जुड़ना चाहता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से महाजनसंपर्क अभियान में पूरा सहयोग करने का आह्वान किया।
बुधवार को कल्जीखाल ब्लाक सभागार में भाजपा के पौड़ी जिले की कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। कहा कि बूथ पर हारने वाले कारणों को समझने का प्रयास करते हुए इन कारणों को दूर करने का प्रयास किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए ऐसे शिक्षक रखे जाएंगे जो घर-घर जाकर दिव्यांग बच्चों को पढ़ाएंगे। अनाथ बच्चों के लिए प्रदेश में 13 हास्टल बनाए जा रहे हैं। कहा कि स्कूली बच्चों को पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को तैयारियां में जुट जाने की अपील की। महामंत्री शशिचंद्र रतूड़ी ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के लिए समिति बनाई गई है। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा इसके साथ ही कई कार्यक्रमों के साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस मौके पर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, जिला प्रभारी विजय कपरवाण, जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, जिला उपाध्यक्ष कमलकिशोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, गिरीश पैन्यूली, जितेंद्र रावत, लखपत भंडारी, मीना गैरोला, अतर सिंह असवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *