जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार : मोटाढांक क्षेत्र में विद्युत लाइन पर काम कर रहा एक श्रमिक करंट से झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने श्रमिक को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करवाया। घायल श्रमिक विद्युत विभाग में ठेकेदार के अधीन डेलीवेजेज पर कार्य करता है।
विद्युत विभाग के ठेकेदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में मोटाढांक क्षेत्र में पुरानी विद्युत लाइनों को बदलने का कार्य चल रहा है। नेपाल के वर्दिया जिला स्थित बालापुर निवासी जगराम उम्र 35 वर्ष पुत्र जगतराम मोटाढांक क्षेत्र में अन्य श्रमिकों के साथ पुरानी विद्युत लाइन बदलने का कार्य कर रहा था। तभी वह 11 हजार केवी विद्युत करंट की चपेट में आ गया। अन्य श्रमिकों ने रस्सों की सहायता से उसे विद्युत पोल से नीचे उतारकर इलाज के लिए राजकीय बेस हास्पिटल में भर्ती करवा दिया है।