हल्द्वानी()। हल्द्वानी में एक मजदूर सड़क पार करते वक्त बाइक से टक्कर के बाद छिटककर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में बुरी तरह घायल मजदूर ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक हाल मोटाहल्दू व मूल रूप से शाही, मीरगंज, बरेली यूपी निवासी 42 वर्षीय नत्थू लाल पुत्र मिठई लाल हल्द्वानी में मजदूरी करता था। वह रोज की तरह रविवार को भी अन्य साथियों के संग श्रमिक बाजार बरेली रोड की तरफ आ रहा था। मेडिकल चौकी के सामने जैसे ही वह सड़क पार कर रहा था, एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। नत्थू लाल छिटकते हुए डिवाइडर से जा टकराया। गंभीर हालत में साथी उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मजदूर को टक्कर मारने वाले बाइक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चौकी पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नन्हे कश्यप ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।