फैक्ट्री में चलती मशीन की चपेट में आया श्रमिक, मौत
भाबर क्षेत्र के अंतर्गत जशोधरपुर स्थित एक फैक्ट्री में हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत जशोधरपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते समय श्रमिका का हाथ व सिर मशीन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल श्रमिक को अन्य श्रमिकों ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घाषित कर दिया।
शुक्रवार दोपहर झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी सुरेश (38 वर्ष) पुत्र मोती राम एक स्ट्रील फैक्टी की मशीन में लोहा गलाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक मशीन के चलते पट्टे में उसका हाथ फंस गया। दर्द से चीख रहा सुरेश जब हाथ बाहर निकालने के लिए झुका तो उसका सिर भी पट्टे पर आ गया। आसपास मौजूद अन्य श्रमिकों ने गंभीर हालत में उसे निजी वाहन से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि मशीन की चपेट में आने से श्रमिका का हाथ व सिर बुरी तरह कुचल चुका था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।