ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
चम्पावत। टनकपुर में सटिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मजदूर के शरीर दो हिस्सों में बंट गया। इधर, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रविवार देर रात करीब 12रू30 बजे टनकपुर में ट्रेन संख्या 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस के संटिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान लाइन नंबर-11 के पास मूल निवासी पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी वार्ड-10 टनकपुर हरिचरण (45) पुत्र कुमरसेन पटरी क्रस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे हरिचरण का शरीर दो हिस्सों बंट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे चौकी प्रभारी दीपक डांगर ने बताया कि सूचना पर कांस्टेबल पप्पू राणा और जगदीश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पटरी से हटाकर रेल यातायात सुचारु किया। इसके बाद शव को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में पोस्टमार्टम के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया मृतक मजदूरी टनकपुर में ही किराए के मकान में रहता था। हादसे की सूचना रेलवे पुलिस ने परिजनों को दे दी है। मजदूर अपने पीटे पत्नी समेत चार बेटे और दो बेटियों को छोड़ गया है।