टैक्टर से गिरकर श्रमिक की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर के दमराडा में टैक्टर से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई। नेपाल के हजारी वगा वर्दिया, जिला वागढ़ी निवासी टेक बहादुर उम्र 30 वर्ष पुत्र दंदवली प्रखंड यमकेश्वर के दमराड़ा क्षेत्र में मजदूरी का काम रहा था। इसी दौरान वह पास में खड़े ट्रैक्टर पर जाकर बैठ गया। उसने ट्रैक्टर को स्टार्ट करने का प्रयास किया, तभी ट्रैक्टर अचानक से स्टार्ट हो गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया।